Pimple Kaise Hataye
Pimple Kaise Hataye, Pimple Hatane Ka Tarika, Pimples Treatment At Home In Hindi ! हर कोई चाहता हैं उसका चेहरा सुंदर, बेदाग और पिम्पल रहित हो चाहे वो लड़का हो या लड़की। पर एक उम्र ऐसा जरूर आता हैं जब न चाहते हुए भी यह पिम्पल, दाग़ धब्बे, कील मुँहासे चेहरे पर आ ही जाता हैं।
जिसके कई कारण हो सकते है जैसे की पॉलुशन, खान पान और शरीर में हार्मोन का बदलाव होना इत्यादि। जिसमें से मुँहासे आने का सबसे बड़ा कारण शरीर के हार्मोन में हुए बदलाव के कारण होता हैं।
यहीं कारण हैं पिम्पल कील मुँहासे, दाग धब्बे जैसी समस्या सबसे ज्यादा टीनएजर्स और युवाओं में देखने को मिलता हैं। क्योंकि इसी उम्र में शरीर में सबसे ज्यादा बदलाव आते हैं।
इसी को देखते हुए आज विभिन्न दवा कंपनियों द्वारा भी पिम्पल, कील मुँहासे, पिम्पल दाग हटाने के उपाय, दाग धब्बे को दूर करने चेहरा साफ़ करने उसे सुन्दर बनाने के कई क्रीम बाजार में आ चूका हैं।
जिसे आज के टीनएजर्स और युवा शौक से लगाते हैं। जिसमें से शुरुवाती दौर में यह सभी Acne Cream कुछ हद तक लोगो को फायदा भी पहुंचाते हैं। पर यह Pimple Kaise Hataye इसका अस्थाई इलाज होता हैं।
क्योंकि इन Acne Cream लगाने पर भी पिम्पल, कील मुँहासे फिर से आ ही जाता हैं। ऐसे में युवा इन क्रीम को महँगे दामों में खरीदते हैं और एक लम्बे समय अंतराल तक इन क्रीम को लगाने की आदत बना लेते हैं।
इससे इन केमिकल युक्त क्रीम का चेहरे पर विपरीत प्रभाव पढ़ने लगता हैं। कई बार तो स्किन डैमेज की समस्या भी देखने को मिलता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए Pimple Kaise Hataye, Pimple Kaise Dur Kare के कुछ घरेलु और प्राकृतिक तरीका लेकर आए हैं।
जिससे आपको पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से सुंदर, साफ़, बेदाग और आकर्षक बनाने में आपकी मदद करेगा। तो चलिए जानते हैं Pimple Kaise Hataye, How to Remove Pimples In Hindi चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलु उपाय विस्तार से हिंदी में।
How to Remove Pimples In Hindi
1. नीम
चेहरे से जब भी Pimple Kaise Hataye की बात आता हैं सबसे पहले नीम का ही नाम आता हैं। नीम में पिम्पल कील मुँहासे हटाने की क्षमता सबसे ज्यादा होता हैं जो बहुत असरदार भी होता हैं जिसका बहुत जल्दी असर चेहरे पर देखने को मिलता हैं।
इसके लिए आप नीम की ताज़ी पत्तियों को धोकर पीस ले आप चाहें तो नीम की सूख पत्तियों का पॉवडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इसमें बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी मिलाए और कुछ बुँदे गुलाब जल के मिलाये।
मिश्रण न ज्यादा पतला हो न ज्यादा गाढ़ा इस बात का ध्यान रखें। फिर इन मिश्रण को चेहरे पर लगाए कुछ देर रहने दें, फिर सूखने के बाद साफ़ पानी से चेहरे को धो लें और फिर चेहरे को अच्छी तरह साफ़ कर लें।
2. एलोवेरा
पिम्पल हटाने का दूसरा सबसे आसान और घरेलु तरीका हैं एलोवेरा का इस्तेमाल। यह छोटा सा पौधा आसानी से के घर के गमले में भी उगाया जा सकता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एलोवेरा की पत्तियों तोड़ लें।
तोड़ने के बाद पत्तियों के जेल को चेहरे के पिम्पल वाले भाग पर या पुरे चेहरे पर कुछ देर के लिए रगड़े फिर आधा घंटा तक इसे रहने दें। फिर हल्के गर्म पानी या नार्मल पानी से धो ले, यह चेहरे की पिम्पल को हटाने व पिम्पल के काले निशाने दूर करने में सहायक होते हैं।
साथ ही एलोवेरा स्किन को कोमल बनाता हैं, आप चाहें तो एलोवेरा जूस का भी सेवन सुबह कर सकते है। यह के शरीर के विषाक्त हानिकारक पदार्थ को बाहर निकालने का काम करता हैं। जिससे यह पिम्पल दोबारा आने से रोकता हैं।
3. हल्दी
हल्दी सामान्यता सभी के घर में पाया जाता हैं जिसका उपयोग सब्जी के रूप किया जाता हैं। पर बहुत लोग यह नहीं जानते की हल्दी का उपयोग पिम्पल मुँहासे को दूर करने के घरेलु उपाय के लिए भी किया जाता हैं।
इसके लिए आप 3 चम्मच दही ले उसमें 2 बूँद शहद मिलाये फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिला कर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर 30 मिनट के लिए रहने दें।
फिर साफ़ पानी से धो लें यह आपके चेहरे के पिम्पल को हटाने में मदद करेंगे। साथ ही यह चेहरे की रंगत को साफ़ करने में भी लाभदायक होता हैं।
4. चन्दन
चन्दन बहुत गुणकारी होता हैं जिसका कई महत्त्व भी हैं इसका उपयोग कई चीज़ो में किया जाता हैं। चन्दन में ऐसे कई गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे के पिम्पल व दाग धब्बे को दूर करने में सहायक होता हैं। चन्दन का उपयोग आप इस तरह से कर सकते हैं।
अवश्यकता अनुसार चन्दन का पॉवडर लें उसमें थोड़ा सा हल्दी पॉवडर मिलाए, फिर इसमें थोड़ा पानी, दूध या गुलाब जल मिला कर एक मीडियम गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा कर कुछ देर सूखने के लिए रहने दें।
फिर सुख जाने के बाद साफ़ पानी से चेहरा धो लें, इससे आपके चेहरे के पिम्पल, दाग धब्बे गायब हो जायेगा। साथ ही इससे चेहरा सुंदर और निखरा हुआ नज़र आएगा। यह खास तौर पर ऑयली फेस वालो के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
5. पपीता
पपीता का इस्तेमाल अक्सर खाने के लिए करते हैं पर बहुत कम लोग ही जानते हैं पिम्पल दूर करने में भी सहायक हैं। पपीते में एंटी इंम्प्लेमेटेरी तत्व पाए जाते हैं की यह पिम्पल कील मुंहासों को दूर करने में फायदेमंद होता हैं।
इसका उपयोग आप इस तरह से कर सकते हैं। सबसे पहले आप कच्चे पपीते को छील कर छोटे हिस्से काट ले। फिर उसे कूट लें और पेस्ट तैयार कर लें फिर उन पेस्ट को चेहरे पर लगाए। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो ले यह पिम्पल हटाने का असरदार घरेलु उपचार हैं ।
Also Read :
- Neem Ke Fayde Benefits In Hindi
- Symptoms Of Pregnancy In Hindi
- Heart Attack Se Kaise Bache
- दिमाग तेज कैसे करे
- डिप्रेशन क्या हैं डिप्रेशन से बचने के टॉप 10 असरदार तरीके
- पढ़ते समय नींद से कैसे बचे
- वजन कैसे घटाये
- Height Kaise Badhaye Natural Tariko Se
- Beautiful And Glowing Skin Beauty Tips
- Top 12 Best Food for Beautiful And Glowing Skin
- Apne Talent ko Kaise Pahchane