School Love Story In Hindi कोचिंग क्लास की सच्ची प्रेम कहानी 

School Love Story In Hindi 

School Love Story In Hindi 

New School Love Story In Hindi, Love Story In Hindi, Love Story Kahani प्यार सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि पूरी एक ज़िन्दगी हैं, जिसके जीवन में प्रेम नहीं हैं समझो उसने ज़िन्दगी जिया ही नहीं। आज मैं आपको एक सच्ची प्रेम कहानी True Love Story के बारे में बताऊंगा Coaching Love Story, आशा करता हूँ आप सबको पसंद आएगा।

बात तब की हैं जब मैं संजय 11th पास कर 12th Class में गया था, सब अच्छे से चल रहा था। पर फॅमिली वालो के तरफ से इस साल थोड़ा सा दबाव था की कुछ भी हो मुझे इस वर्ष 12th में 80% से ऊपर ही लाना हैं।

क्योंकि ये आप सबको भी अच्छे से पता ही होगा की 12th में अच्छे प्रतिशत के साथ पास करने पर ही हमें अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता हैं। कम प्रतिशत लाने पर एक तो अच्छे कॉलेज में एडमीशन नहीं मिलता, ऊपर से कम प्रतिशत लाने पर घर वालो का ताने सुनना और दोस्तो बीच भी शर्मिन्दगी उठाना पड़ता था।

इसलिए मैंने सोच लिया था की मुझे भी किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में जाकर अपनी पढ़ाई करना हैं। ताकि मैं 12th बोर्ड एग्जाम में अच्छे प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर अपना और अपने फॅमिली का नाम रौशन करु।

जिससे मैं अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले सकू,  इसलिए मैं ज्यादा देर न करते हुए मेरे घर से 2 किलोमीटर दूर रमन कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर लिया।

इस बात से अंजान की ये कोचिंग क्लास मेरी ज़िन्दगी बदलने वाला हैं, पहला दिन मैं काफी डरा हुआ था पर वहाँ के सर काफी अच्छे थे तो धीरे – धीरे मैं भी एडजस्ट हो गया।

लव स्टोरी इन हिंदी  

वही मैंने एक लड़की को देखा, देखने में तो वह सामान्य सी थी पर न जाने उसमें ऐसा क्या आकर्षण था जो उसे देख कर एक अलग सा एहसास हुआ। पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्लास के लिए चला गया फिर मैंने उसे दो दिन तक उसे नहीं देखा।

दो दिन बाद मैंने उस लड़की को फिर से देखा आज वह पिंक सलवार में और भी ज्यादा सुन्दर और आकर्षित लग रही थी। मैं न चाहते हुए भी उसे दूर जाते तक देखता रहा शायद उसकी क्लास की छुट्टी हो गया था और वह घर जा रही थी।

इसी तरह मेरी उससे मुलाकात अक्सर कभी – कभी हो जाया करता था। मेरा भी उस लड़की के बारे में और जानने का इच्छा हुआ, जब पता लगाया तो पता चला उसका नाम सुप्रिया हैं।

वह भी 12th क्लास में पड़ती हैं, जो मेरे क्लास से पहले की टाइमिंग में कोचिंग क्लास के लिए आती हैं, वक़्त के साथ ही मेरा सुप्रिया की तरफ आकर्षण बढ़ता गया।

मुझे किसी भी तरह उससे बात करना था, उससे दोस्ती करना था, पर पास जाकर उससे बात करने की हिम्मत नहीं होता था। दिन बीतते गए मैं बस उसे उम्मीद भरी निगाहो से देखा करता था की काश वो आकर मुझसे बात करें।

पर ये तो जैसे सपना ही था, पर धीरे – धीरे ही सही अब सुप्रिया को भी यह एहसास होने लगा था मैं उसे देखता हूँ।शायद यह बात उसकी फ्रेंड्स ने उससे कहा होगा क्योंकि उनकी फ्रेंड्स ने मुझे कई बार देखा था।

मुझे सुप्रिया को देखते हुए पर जो हुआ अच्छा ही हुआ इसी बहाने देर से ही सही सुप्रिया भी मुझे देखने लगी थी।उसके बाद मैं बहुत खुश था वक़्त बीतने के साथ ही उसे यह भी एहसास होने लगा कि मैं उसे पसंद करता हूँ।

इसकी वजह यह था की मैं अब अब हर रोज क्लास 10 मिनट पहले ही आने लगा था ताकि सुप्रिया को खिड़की से देख सकू। शुरुवात में तो सुप्रिया को इस बारे में जानकारी नहीं था पर कुछ दिनों के बाद उसकी सहेलियों ने मुझे देख लिया कि मैं उसे खिड़की से देख रहा हूँ।

School Love Story In Hindi Lyrics

जिससे सुप्रिया को भी पता चल गया, अब तो मेरे साथ ऐसा हो गया था की जब भी सुप्रिया कोचिंग नहीं आती थी तो बेचैन मैं हो जाता था। मेरी नज़रे हर किसी में बस सुप्रिया को ही ढूंढा करता था क्योंकि अब मुझे उसे यू छुपकर उसका वो हँसता हुआ चेहरा देखना अच्छा लगने लगा था।

एक दिन की बात हैं जब मैं घर से कोचिंग के निकलने ही वाला था की मैंने देखा धीमा – धीमा बारिश होने लगा था पहले सोचा मैं न जाऊ। क्योंकि कुछ हवाएं भी चल रहा था मानो तेज बारिश होगा, पर क्या करू मुझे सुप्रिया को जो देखना था।

तो इसलिए मैंने पहले ही अपना रेन कोट और साथ में एक छतरी रख लिया, ये सोच कर की ज्यादा बारिश नहीं हुआ तो छतरी से ही काम हो जायेगा। जैसे ही मैं कोचिंग के पास पहुँचा थोड़ा तेज बारिश होने लगा मैं क्लास के सामने पर खड़ा था।

मैंने देखा सुप्रिया क्लास से बाहर निकली पर बारिश तेज होने के कारण वह वही रुक कर बारिश बंद होने का इंतज़ार करने लगी। क्योंकि न तो उसके पास कोई रेन कोट था न छतरी था, तो मैंने वहीं खड़े छोटे लड़के को जो 10th क्लास का था उसे अपनी छतरी सुप्रिया को देने को कह दिया।

वो जाकर सुप्रिया को दें दिया वह पहले तो आश्चर्य से देखी की ये कौन हैं जो मुझे छतरी दें रहा हैं। सुप्रिया ने उस छोटे लड़के से पूछा तुम कौन हो और ये मुझे क्यों दे रहे हो उसने मेरे तरफ इशारा करके बताया पर मैं जानबुझ कर छिप गया।

सुप्रिया उसे नहीं ले रही थी पर लड़का छतरी देखर चला गया पर 20 मिनट तक बारिश न रुकने पर और उसकी सहेलियों के बोलने पर फाइनली वो छतरी लेकर घर चली गई। यह सब मैं खिड़की से देख रहा था उस दिन सुप्रिया की मदद करके मुझे दिल से बहुत खुशी और सुकून मिला था।

इसी तरह मैंने एक दिन सुप्रिया को कुछ देने का सोचा क्योंकि वह दिन था Happy Friendship Day का। हर साल की तरह सभी अपने पुराने और नए फ्रैंड्स को Friendship Band व ग्रीटिंग कार्ड्स देते थे।

तो मेरा भी बहुत इच्छा हुआ की इस साल मैं सुप्रिया को जरूर कुछ दूँगा पर दिक्कत यह था। न तो सुप्रिया से मेरा दोस्ती था न मैंने कभी उससे बात किया था तो सीधे जाकर तो दें नहीं सकता था।

इसलिए मैं फ्रेंडशिप डे के दिन कोचिंग क्लास 15 मिनट पहले ही चला गया। फिर सुप्रिया के साइकिल पर सीट के नीचे एक सुंदर सा Key ring और एक Friendship Band बांध दिया।

फिर क्लास की तरफ आ गया कुछ देर बाद उनकी क्लास की छुट्टी हो गया। वह अपने साइकिल की ओर जैसे – जैसे बढ़ रही थी मेरे दिल का धड़कन भी बढ़ने लगा था की वह कैसा रिएक्ट करेगी जब वह देखेगी।

जैसे ही सुप्रिया अपने साइकिल पर पहुँची उसकी नज़र कीरिंग और फ्रेंडशिप बैंड पर पड़ी, पहले तो वह इधर- उधर देखी फिर उसे हाथ पर लेकर देखने लगी।

फिर उसे एहसास हुआ की ये उसी ने दिया होगा जिसने मुझे छतरी दिया था पहले तो वो मुस्कुरायी फिर उसे अपने बैग में रख लिया। उसके लेने की पीछे दूसरा कारण यह भी था क्योंकि वह Key ring और एक Friendship Band बहुत ही सुंदर थे कोई भी उसे देख कर रखना चाहता।

मैं बहुत खुश था की किसी तरह उसने उसे रख लिया, कुछ तो अच्छे संकेत थे मेरे लिए जो यह रिश्ता आगे बढ़ रहा था। फिर उसके बाद वो दिन भी आ ही गया जब हम दोनों एक साथ एक ही क्लास में मिलने वाले थे।

वह दिन था Happy Teacher’s Day का जब सभी बैच के स्टूडेंट्स एक साथ मिलने वाले थे मैंने सोच लिया था की ये मौका मैं हाथ से नहीं जाने देने वाला हूँ और सुप्रिया से बात करके रहूँगा।

फिर मैंने अपना दिमाग लगाया, क्योंकि मुझे गाने का बहुत शौक था तो मैंने सोचा क्यों न Teacher’s Day पर एक गाना गाया जाये। क्योंकि यहीं एक तरीका था जिससे मैं सुप्रिया को इम्प्रेस कर सकता था।

फाइनली सब सेट था मैं गाने के लिए स्टेज पर गया मैं थोड़ा घबराया तो था पर, जैसे ही मैंने सुप्रिया के चेहरे पर वो हल्की सी मुस्कान देखा तो मुझे हौसला मिला। क्योंकि टीचर्स डे के बहाने गा तो मैं उसके लिए ही रहा था मैंने अपना गाना गा भी लिया सारे टीचर, स्टूडेंट्स और प्रिया ने भी ताली बजाई।

पर सबसे ज्यादा मुझे खुशी सुप्रिया के चेहरे पर वो मुस्कान देख कर हुआ था। उसे देख कर मेरे दिल को बहुत सुकून मिला था।

Hindi Love Shayari

मुझे देख कर उसका यू नज़रे को छुपाना।

कुछ तो जज़्बात थे उसके भी दिल में।

होंठ थे खामोश उसके भी और मेरे भी।

नज़रे सब कह जाती थी दिल की कुछ उसके और मेरे भी।।

फिर इसके बाद कई स्टूडेंट्स ने भी गाना गाया कुछ स्पीच दिया टीचर्स के लिए। उसके बाद सारे टीचर्स को केक, स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स सर्व किया गया।

उसके बाद सारे स्टूडेंट्स को भी देना था मैंने प्लान बनाया की मैं भी सर्व करुँगा, मैंने कुछ लोगो को सर्व करने के बाद सुप्रिया को केक, स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक सर्व किया।

साथ ही मैंने चुपके से एक कागज पर अपनी दिल की बात लिख कर दे दिया और कहा प्लीज़ इसे एक बार पढ़ लेना वह भी उसे रख ली। उसके बाद फंक्शन खत्म हो गया सब चले गए मैं भी घर आ गया।

घर आकर मैं उसके बारे में ही सोचता रहा, दरअसल मैंने उस कागज पर बस इतना ही लिखा था। की हेलो सुप्रिया मेरा नाम संजय हैं मैं कई दिनों से आपसे बात करना चाहता था पर कहने की हिम्मत नहीं कर पाया।

इसलिए आज इस लेटर के सहारे एक बहुत सीधी सी बात कहना चाहता हूँ कोई घुमा फिरा कर नहीं कहूंगा। मैं आपको पसंद करता हूँ I Like You और मुझे आपका साथ चाहिए। अगर आपके दिल में मेरे लिए थोड़ी भी फीलिंग हैं तो प्लीस मुझे इस नंबर पर कॉल करना।

New School Story In Hindi

अगर मैं आपको पसंद नहीं तो कॉल मत करना मैं समझ जाऊँगा और आपको दोबारा कभी परेशान नहीं करूँगा हो सके तो कोचिंग ही छोड़ दूँगा। उस रात मैं बस मोबाइल हाथ में लिए बैठा रहा उसके कॉल आने के इन्तेजार में उस रात मैं 1 बजे तक जगा।

School Love Story In Hindi पर न उसका कॉल आया न ही उसका मेसेज, सुबह उठ कर मोबाइल चेक किया तो भी कोई मिस कॉल नहीं। दिल तो जैसे टूट ही गया अब तो मेरा कोचिंग जाने का भी मन नहीं किया, किस मुँह से उससे मिलता सुप्रिया को दोबारा देखता।

मैंने सोच लिया अब कोचिंग नहीं जाना और स्कूल पर और घर पर ही रह कर पढ़ना हैं। मैं तीन दिन तक कोचिंग नहीं गया और न ही सुप्रिया का कॉल आया और धीरे – धीरे मैं भी अपने पढ़ाई पर फोकस करने की कोशिश करने लगा।

तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद मैं खो चूका था, शाम 6 बजे थे मैंने देखा एक अंजान नंबर से कॉल आया। मैंने हेलो कहा पहले तो मुझे समझ नहीं आया कौन हैं फिर उसने बोला मैं सुप्रिया बोल रही हूँ याद हूँ या तीन दिन में मुझे भूल गए।

इतना सुनते ही मेरा दिल जोर से धड़का जैसे मेरे जान में जान आया, मैंने कहा इस जनम में तो मैं तुम्हें भूल नहीं सकता। पर क्या करू तुमसे वादा जो किया था की तुम्हें फिर कभी परेशान नहीं करूँगा, इसलिए मैंने कोचिंग छोड़ दिया।

यह बात सुन कर सुप्रिया ने पहले तो मुझ पर थोड़ा चिल्लाया फिर कहा कोई जरुरत नहीं हैं कोचिंग छोड़ने की, कल से चुपचाप कोचिंग आ जाना। पर मैंने कहाँ जब तुम मुझे पसंद ही नहीं करती तो मैं क्या करूँगा आकर मुझे नहीं आना।

इस पर सुप्रिया ने शांत होकर कहा देखो मैं सारी बात फ़ोन पर नहीं बता सकती अगर तुम मुझे सच में पसंद करते हो तो कल कोचिंग आ जाना वही मिल कर बातें होगी। इतना कहते हुए बाय कह कर फ़ोन रख दिया, एक तरफ जहाँ मैं बहुत खुश था की सुप्रिया ने मुझे कॉल किया।

वही दूसरी ओर इस बात को सोच कर थोड़ा परेशान था की पता नहीं कल वह मिल कर मुझसे क्या कहेगी। अगले दिन मैं कोचिंग के लिए 20 मिनट पहले ही निकल गया जैसे की उसने कहा था।

Real Life Romantic School Love Story

मैंने देखा सुप्रिया कोचिंग सेंटर से कुछ दूर बुक स्टेशनरी के पास खड़ी होकर मेरा इन्तेजार कर रही थी। उसने हाथ हिला कर इशारा किया और मैं उसके पास चला गया, उसने मुझसे कहाँ आपको पता तो होगा ही मैंने आपको यहाँ क्यों बुलाया हैं।

मैं तीन दिन से एक अजीब कश्मकश में थी क्या करू क्या न करुँ ऊपर से तुम मेरी वजह से कोचिंग छोड़ दिए इससे आपका भी पढ़ाई ख़राब हुआ होगा। मैंने तीन दिन से तुम्हारा जवाब नहीं दिया इसके लिए सॉरी और हा तुम मेरी वजह से अपनी पढ़ाई कभी खराब मत करना।

कुछ देर यूँ ही बात करने के बाद उसने मुझसे कहा मैं सारी बातें यू ही बाहर सबके सामने नहीं कह सकती हूँ। इसलिए मैंने तुम्हारे लिए कुछ लिखा हैं तुम इसे घर जाकर ही पढ़ना, तुम्हारे सारे सवालो का जवाब इसमें लिखा हैं।

यह कह कर वह अपने घर चली गई और मैं भी अपने कोचिंग क्लास चला गया। घर जाकर सबसे पहले मैं प्रेस हुआ और आराम से बैठ कर उसका ही लैटर पढ़ा जिसमें लिखा तो बहुत कुछ था पर मैं आपको मुख्य बताता हूँ।

उसमें लिखा था की मैं आपको पसंद करती हूँ और आप अच्छे भी हो, पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए की इस साल हमारे बोर्ड एग्जाम हैं तो ये साल हम दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

हमारे फैमली को भी हमसे बहुत उम्मीदे हैं और यह साल हमारे फ्यूचर के लिए भी बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इसलिए ये साल हमारा पूरा फोकस पढ़ाई पर होना चाहिए न की प्यार की बातो पर।

प्यार के लिए तो पूरी उम्र बाकि हैं पर अगर गलती से ये साल ख़राब हो गया न तो तुम अपने आपको माफ़ कर पाओगे न मैं खुद को। उम्मीद करती हूँ की आप मेरी बातो को समझोगे की मैं क्या कहना चाहती हूँ और हां I Like You Too मुझे आप पसंद हो।

ये जानकर मेरे दिल को बहुत सुकून मिला साथ ही इस बात की खुशी और गर्व भी हुआ की सुप्रिया बहुत समझदार हैं। वो दिल की बातो को भी समझती हैं साथ ही फॅमिली और पढ़ाई के महत्त्व को भी समझती हैं।

अगले दिन हम दोनों कोचिंग में मिले एक दूसरे को देखा और प्यार से मुस्कुराया। फिर सामने जाकर पहली बार  सुप्रिया से हाथ मिलाते हुए हेलो कहा, उसके हाथो की हथेलियों का वो पहला स्पर्श मेरे शरीर से होते हुए मेरे दिल में उतर गया।

वह सिर्फ हाथो का मिलना नहीं था बल्कि हमारे प्यार को महसूस करने का शुरुवात था इसलिए उसका पहला स्पर्श मेरे लिए बहुत खास था। उसकी प्यार भरी निगाहों से मुझे देखना और उसके हाथो का मेरी हाथो से स्पर्श कर अपने प्यार को महसूस करना मेरी ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत पल था हैं और रहेगा।

इस प्यार का एहसास सिर्फ वहीं समझ सकता हैं जिसके लिए प्यार जिस्मानी न होकर प्यार को आत्मीय रूप से खुद में महसूस किया हो। फिर हम दोनों हफ्ते में एक बार कुछ देर अक्सर मिलते थे कुछ वक़्त साथ बिताते थे। पर हम दोनों का पूरा फोकस स्टडी पर था।

देखते ही देखते फाइनल एग्जाम भी हो गए और उसका रिजल्ट भी आ गया मेरे 12th में जहा  82 % आए वहीं सुप्रिया के 85% । यह सब हुआ सुप्रिया के समझदारी और उसका समय – समय पर मुझे हौसला देने की वजह से हुआ था।

फिर हम दोनों ने एक साथ एक ही कॉलेज में एडमीशन लें लिया और हमारी लव लाइफ भी बहुत अच्छी तरह और समझदारी से चलने लगा। हम दोनों ही बहुत ख़ुश हैं और सुप्रिया आज भी मेरे साथ हैं।

तो यह थी हमारी एक छोटी सी प्यार की कहानी (Cute True School Love Story In Hindi) उम्मीद करता हूँ आप सभी को पसंद आया होगा।

आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी यह Real Life Romantic School Love Story In Hindi अच्छा लगा होगा। आपको यह Cute Love Story Hindi कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

Also Read : 
अगर आपको यह Romantic School Love Story In Hindi पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया और दोस्तों में भी शेयर जरूर करें। साथ ही हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

 

अगर आप भी अपनी School Love Story In Hindi, College या कोई भी स्टोरी हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी स्टोरी आपके पिक्चर के साथ इस ब्लॉग पर पब्लिश करेंगे।
Thanks  For  Reading…

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!