B Pharma Course Details In Hindi

B Pharma Kya Hota Hai

B Pharma Course Details In Hindi, B Pharma Kya Hota Hai ! क्या आप भी विज्ञान विषय के छात्र हैं और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके  बहुत काम आने वाला हैं।

कई बार ऐसा होता हैं की विज्ञान विषय के छात्र का पहला सपना होता हैं की वो डॉक्टर बने। पर कई बार प्रयास करने या किसी कारण वस डॉक्टर नहीं बन पाते हैं। ऐसे में वे सभी छात्र बहुत निराश हो जाते हैं, ऐसे में उन सभी स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बी. फार्मा कोर्स एक बहुत अच्छा विकल्प होता हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप स्वास्थ क्षेत्र में करियर बनाने के साथ ही सरकारी नौकरी (Government Jobभी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पर समस्या यह हैं की अधिकांश स्टूडेंट्स इस बी फार्मा कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं होता हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए B Pharma कोर्स की पूरी जानकारी और कुछ सवालो के जवाब लेकर आए हैं जिसकी जानकारी रखना जरुरी हैं।

जैसे की B Pharma Kya Hota Hai, बी फार्मा गवर्नमेंट कॉलेज फीस कितनी होती हैं, बी फार्मा कोर्स कितने साल का होता हैं, बी फार्मा की फीस कितनी हैं आदि। तो चलिए जानते हैं B. Pharma Course Details In Hindi में विस्तार से।

B Pharma Course Details In Hindi

बी फार्मा क्या हैं (What Is B. Pharma In Hindi)

B Pharma का Full Form Bachelor Of Pharmecy होता हैं। जो एक मेडिकल क्षेत्र का 4 वर्षीय प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता हैं जिसे सामान्यता 12th के बाद किया जाता हैं।

इस कोर्स के अंतरगर्त विद्यार्थीओ को विभिन्न प्रकार के दवाओं के गुण, उस दवा के प्रभाव, दवा के दुष्प्रभाव, कौन सी दवा कैसे लेनी हैं कितनी मात्रा में लेनी चाहिए, इन सबके बारे में विस्तार से सीखाया और पढ़ाया जाता हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप आधिकारिक रूप से एक फार्मासिस्ट कहलाते हैं। यह बी फार्मा कोर्स की भारत सहित विदेशो में बहुत ज्यादा डिमांड होता हैं। करियर की दृष्टि से भी यह एक सुरक्षित कोर्स माना जाता हैं।

 फार्मासिस्ट किसे कहते हैं 

फार्मासिस्ट उसे कहा जाता हैं जब आप हॉस्पिटल जाते हैं तो वहां डॉक्टर पर्ची में दवाओं के नाम लिख कर देता हैं। जिसे आप दवा काउंटर में जाकर दवा लेते हैं वह दवा वितरण करने वाला ही फार्मासिस्ट कहलाता हैं।

इसी प्रकार अगर आप डॉक्टर द्वारा लिखी दवा लेने मेडिकल दुकान जाते हैं तो वह दवा देने वाला ही फार्मासिस्ट कहलाता हैं। या यह कहे बी फार्मा कोर्स करने वाला ही फार्मासिस्ट का लाइसेंस प्राप्त कर सकता हैं और खुद की मेडिकल शॉप खोल सकता हैं।

बी फार्मा कोर्स कैसे करें 

बी फार्मा कोर्स आप 12 वीं के बाद कर सकते हैं, पर सभी प्रकार के कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता अनिवार्य होता हैं। उसी प्रकार इस कोर्स के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित किया गया हैं जिसे पूरा करने के बाद ही  आप इस बी फार्मा कोर्स को कर सकते हैं।

बी फार्मा कोर्स के लिए योग्यता 

  1. बी फार्मा की पढ़ाई करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12th पास किया होना जरूरी हैं।

  2. बी फार्मा के लिए आपका विज्ञान विषय जिसमें बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में कम से कम 50 प्रतिशत के साथ 12th पास किया होना चाहिए।

  3. कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में आप सीधे ही 12th के बाद मेरिट के आधार पर बी फार्मा कोर्स लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में बी फार्मा कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती हैं।

  4. बी फार्मा  कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 23 होता हैं। हालांकि यह विभिन्न राज्यों में अलग – अलग हो सकता हैं और आरक्षित वर्ग के लिए आयु में विशेष छूट दिया गया हैं।

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम 

भारत में कई सारे टॉप कॉलेजेस एवं यूनिवर्सिटीज हैं, जहां बी फार्मा कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता हैं। भारत के कुछ पॉपुलर B Pharma Entrance Exam कुछ इस प्रकार हैं। 

  • WBJEE – West Bangal Joint Entrance Exam 
  • EAMCET – Engineering Agriculture & Medical Common Entrance Test
  • BITSAT – Birla Institute Of Technology & Science Admission Test
  • GPAT – Graduate Pharmacy Aptitute Test 
  • MET – Manipal Entrance Test 
  • BHU Entrance Exam  
  • Goa Common Entrance Test 
  • MHT – CET Maharastra Entrance Test

 बी फार्मा कोर्स फीस 

B Pharma Course Fees अलग – अलग कॉलेजेस में अलग – अलग हो सकता हैं जो पूर्ण रूप से कॉलेज पर निर्भर करता हैं। B Pharma Course की औसतन फीस 20,000 से लेकर 1. 25  लाख रूपए प्रति वर्ष तक हो सकता हैं।

जिसमें B Pharma Government College की फीस कम होता हैं और प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होता हैं।

बी फार्मा के बाद जॉब के अवसर और उनकी सैलरी 

बी फार्मा कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब के कई विकल्प मौजूद होते हैं चाहें वो सरकारी जॉब हो या फिर प्राइवेट जॉब। इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार जॉब का चुनाव कर सकते हैं विभिन्न जॉब प्रोफाइल एवं उनकी औसतन सैलरी कुछ इस प्रकार हैं।

  • ड्रग इंस्पेक्टर – 6 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • कम्युनिटी फार्मासिस्ट – 2. 1 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • हॉस्पिटल फार्मासिस्ट –  2. 3 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • क्लीनिकल रिसर्च एसोसिएट – 5 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • ड्रग सेफ्टी एसोसिएट – 3. 5 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • फार्मेसी बिज़नेस – 8 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • सेल्स एंड मार्केटिंग एक्सिक्यूटिव – 4 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • मेडिकल राइटर – 3 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • मेडिकल टीचर – 3 से 5 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • फार्मास्यूटिकल साइंटिस्ट – 6. 5 लाख रुपए प्रति वर्ष
  • खुद का मेडिकल शॉप – कोई फिक्स सैलरी नहीं हैं
  • दवा बनाने वाली कंपनी में काम – 6 लाख रुपए प्रति वर्ष

बी फार्मा के बाद सैलरी 

बी फार्मा के बाद कितना सैलरी (Salary After B Pharma) मिलता हैं इस सवाल का जवाब आप भी जानना चाहते होंगे। हम बता दे की बी फार्मा के बाद सैलरी आपके पद और अनुभव पर भी निर्भर करता हैं। बी फार्मा कोर्स के बाद औसतन सैलरी 3 लाख से लेकर 20 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होता हैं

Top Pharmacy Colleges In India In Hindi

  • पंजाब यूनिवर्सिटी – चंडीगढ़
  • Birla Institute ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस – राजस्थान
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – पंजाब
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी – मुंबई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – हैदराबाद
  • JSS कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी – ऊटी
  • मनीपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज – कर्नाटका
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – गांधीनगर, अहमदाबाद
  • Amity University – नोएडा
  • अमृता स्कूल ऑफ़ फार्मेसी – कोच्ची

Also Read : 

निष्कर्ष 

आज आपने जाना की B Pharma (Pharmacy) Course Details In Hindi, B Pharma Kya Hota Hai, Career In Pharmacy In Hindi.  आशा करता करता हूँ की अब आपको B Pharma (Pharmacy) Course Details से संबधित सभी सवालो के जवाब आपको प्राप्त हो गया होगा।

आशा करते है की आप सभी को मेरी यह जानकारी B Pharma (Pharmacy) Course Details अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप हमारे साथ जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!