Best New School Love Story In Hindi

 School Love Story In Hindi समीर का पहला प्यार 

Best New School Love Story In Hindi, Cute True Love story in hindiReal Life Romantic School Love Story Lyrics ! एक छोटे से शहर में रहने वाला समीर अपने आगे स्कूल की पढ़ाई करने के लिए नागपुर आया था। समीर के पिताजी पुलिस में थे तो उनका हर 5 साल में ट्रांसफर हो जाता था। तो इस वजह से समीर को आगे की पढ़ाई नागपुर में करना था।

समीर का पहला दिन उतना अच्छा नहीं रहा उसके लिए सब अजनबी थे और किसी ने पहले दिन उससे ठीक से बात भी नहीं किया। सब अपने में ही लगे रहें पर हमारे क्लास में एक लीना नाम की लड़की थी जो क्लास की कैप्टन थी। समीर को उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था पर पहले दिन वही एक थी जिसने समीर से बात की और मदद की पेश की उसे बहुत अच्छा लगा।

स्कूल में समीर का लेट एडमिशन हुआ था जिसकी वजह से उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पहली बार समीर ने जितने भी क्लास टेस्ट दिलाए उन सभी में बेचारा फेल हो गया। पर किसी तरह समीर ने बाद में सारे सब्जेक्ट के सिलेबस पुरे कर लिए।

जिसमें सबसे ज्यादा लीना ने ही मदद किया, जल्द ही क्वाटर्ली एग्जाम आ गए और समीर भी सारे सब्जेक्ट में अच्छे नंबर से पास हो गया। वो भी इतने कम समय में, यही वजह था की समीर सभी टीचर्स की नज़र में एक अच्छे स्टूडेंट के रूप गिना जाने लगा और क्लास के कुछ स्टूडेंट्स भी समीर के दोस्त बन गए।

समीर के कुछ दोस्त बने जिसमें संजय, सुनील, जगत और अभिलाष सबसे अच्छे दोस्त थे। जैसे – जैसे वक़्त बीतता गया लोग समीर को जानने लगे, इधर लीना पढ़ाई में तेज़ थी वह हर एग्जाम में टॉप 10 में आया करती थी। समीर क्लास में बहुत शांत रहा करता था, वक़्त बीतने के साथ ही सारे टीचर्स और स्टूडेंट्स को यह पता चल गया की समीर क्लास में सबसे शांत रहने वाला अच्छा, समझदार और होशियार लड़का हैं।

School Love Story In Hindi

सारे टीचर्स समीर की तरह बनने के लिए मिशाल देने लगे, वही लीना भी समीर की खूब तारीफ किया करती थी। पर लीना को यह बिल्कुल भी नहीं पता था की आने वाला समय में लीना को समीर से ही प्यार हो जायेगा। समीर का आदत था की वह कभी भी अपनी योग्यता को दिखाता नहीं था। समीर अपना सारा ध्यान फाइनल एग्जाम पर रखता था।

Cute True Love Story In Hindi

एक दिन मैथेमेटिक्स की टीचर ने सभी को एक्स्ट्रा क्लास के लिए संडे को बुलाया। उस दिन सभी सिविल ड्रेस में थे कोई भी स्कूल यूनिफार्म में नहीं था। उस दिन समीर की नज़र लीना पर पड़ी वह उसे देखता ही रहा वह बहुत सुन्दर लग रही थी।

उस दिन पहली बार समीर के दिल में लीना को लेकर एक अलग वाली फीलिंग जागी। वैसे भी लीना बहुत अच्छी दिखती थी पर समीर चुकी छोटे शहर से था तो उसका प्यार और नई जगह पर लड़कियों को इस नज़र से कभी देखा ही नहीं था। पर उस दिन के बाद से सब कुछ बदल गया।

चुकी समीर को जब भी कोई परेशान करता तो लीना उस लड़के को पहले तो खूब डाटती फिर उसकी शिकायत टीचर से कर देती, क्योंकि लीना कैप्टन थी। लीना समीर की हर तरह से प्रोटेक्ट करती और उसकी मदद करती थी।

इन सब को देखते हुए समीर के दिल में भी लीना के लिए एक अच्छी वाली फीलिंग या कहें आकर्षण जागना स्वाभाविक था। उधर लीना भी समीर को नोटिस करते और तारीफ करते समीर को समझने लगी उसकी अच्छाई उसे दिखने लगी। दोनों के बीच एक कनेक्शन बनता गया समीर अक्सर लीना को देखा करता।

वक़्त के साथ लीना समीर को और भी अच्छी लगने लगी समीर अपनी नोटबुक के पीछे या कभी – कभी बुक्स पढ़ते पढ़ते लीना की तस्वीर बनाया करता और उसका नाम लिखा करता था।

Real Life Romantic School Love Story Lyrics

एक दिन की बात हैं लंच ब्रेक टाइम में जब सब बाहर खेल रहे थे तभी समीर अकेले में खाली क्लास रूम में नोटबुक को माइक बना कर गाना गुनगुना रहा था। उतने ही समय में उस क्लास से लीना और उसकी सहेलिया गुजर रही थी तो लीना ने समीर को गाते हुए देख लिया।

फिर लीना भी समीर को गाने की जीद करने लगी पहले तो समीर ने माना किया की वह तो बस ऐसे ही गा रहा था।उसे गाना नहीं आता। तो इस पर लीना ने भी मज़ाकिया अंदाज़ में कहने लगी कोई बात नहीं यहाँ इंडियन आइडल का ऑडिशन नहीं चल रहा हैं तुम कैसे भी गा सकते हो।

लीना के कहने पर समीर ने नमस्ते लंदन का सांग मैं जहां रहू मैं कहीं भी हूँ तेरी याद साथ हैं गाना गाया और  बहुत अच्छा गया, जो लीना को बहुत पसंद आया।

दरसअल समीर को सिंगिंग का बहुत शौक था और यह शौक उसे उस दौर का बेस्ट सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल के अरिजीत सींग को देख कर हुआ था। आज अरिजीत सींग को भारत सहित पूरी दुनियाँ में जाना जाता हैं खैर समीर का गाना लीना को बहुत पसंद आया और उसकी खूब तारीफ भी की।

वक़्त बस ऐसे ही बीतता गया धीरे – धीरे लीना के दिल में भी समीर के लिए अच्छी फीलिंग जागने लगी। पहले तो सिर्फ समीर ही लीना को छुप कर देखा करता था, पर अब लीना भी समीर को देखने लगी थी। यह एक स्वाभविक सी बात हैं जिस लड़के या लड़की को आप बार – बार देखते  हैं और उनमें बहुत सी अच्छाई हो तो उसकी तरफ आकर्षित होना नेचुरल हैं।

समीर की तो क्लास में खूब तारीफ भी होता था क्लास टीचर्स द्वारा, इसलिए लीना का समीर के प्रति आकर्षण बढ़ना स्वाभाविक था। दूसरे वजह यह भी था समीर दीखता भी अच्छा था गोरा चेहरा, भूरी आँखे, क्लास में अच्छी रेपुटेशन इन सब वजहो से लीना समीर को पसंद करने लगी थी।

इस बात का प्रमाण यह भी था की समीर का जन्मदिन 24 नवंबर को था और यह बात सिर्फ संजय, जगत और सुनील को पता था इसके अलावा किसी को भी पता नहीं था। पर जब समीर स्कूल आया तो समीर ने देखा की लीना और उसकी सहेलियाँ समीर को बर्थडे विश करने क्लास के सामने ही खड़े थे।

और लीना सहित उनकी सभी सहेलियों ने भी बर्थडे विश किया। समीर ने भी स्माइल के साथ लीना को थैंक यू कहा  वह बर्थडे समीर के लिए बहुत स्पेशल साबित हुआ। इधर लीना धीरे – धीरे और भी समीर की तरफ आकर्षित होने लगी थी, क्योंकि उसके कुछ सहेलियों के बॉयफ्रेंड थे जिसकी बारे में वे अक्सर बाते किया करती थी।

तो लीना को यह सब बातें अच्छी लगती थी और इस उम्र में किसी के प्रति प्यार आना एक स्वाभाविक बात था। लीना और समीर एक दूसरे को जब भी देखते दोनों ही के चेहरे में मुस्कराहट जरूर आता था।

Heart Touching Romantic School Love Stories

एक बार 26 जनवरी के दिन तिरंगा फहराने के बाद सारा प्रोग्राम खतम होने, सबके चले जाने के बाद हम सभी स्कूल के छत पर ऐसी ही मस्ती कर रहे थे। लीना की सहेली माइक में ऐसी ही गा रही थी साइड पर लीना खड़ी थी इधर कुछ दूरी पर समीर खड़ा होकर लीना को देखा रहा था।

दोनों एक दूसरे को देख रहे थे तभी समीर के बेस्ट फ्रेंड संजय को पता नहीं क्या हुआ। वह ऐसे ही एक सॉन्ग गाने लगा, दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके – चुपके। सच में संजय के गाने का बहुत सही टाइमिंग था सुबह का वक़्त था मौसम में ठण्ड थी, प्यार की उमंगें और उस पर संजय का यह बेहतरीन गाना। सच में संजय ने उस लम्हें को हम दोनों के लिए और भी यादगार बना दिया।

प्यार का दौर यु ही चलता रहा, फ़रवरी में Happy Velentine’s Day भी आने वाला था। प्रशांत अपने दिल की बात कहने को सोच रहा था वही उसके दिमाग में यह भी आ रहा था की अगर लीना बुरा मान गई और उसने दोस्ती तोड़ दिया तो उसका क्या होगा। कहीं टीचर को पता चल गया फिर घर वालो को पता चल गया तो वे क्या सोचेंगे।

यह सब सोच कर ही प्रशांत ने कुछ कहा ही नहीं, पर लीना को यह लग रहा था की समीर उसे अपनी दिल की बात बताएगा। इत्तेफाक से 14 फरवरी के दिन रविवार था और दोनों ने एक दूसरे को कुछ नही कहा। पर चुकी अभी इन दोनों का प्यार नया था तो दोनों ने ही कुछ समय देना सही समझा।

इस वजह से समीर ने लीना से दोस्ती का हाथ बढ़ाया और लीना से दोस्ती कर ली। वैसे तो दोनों में बात होती थी पर वह सिर्फ क्लासमेट के रूप में स्टडी से संबधित बातें हुआ करता था। पर दोस्ती हो जाने के बाद दोनों में अच्छी बातें होने लगी। दोनों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग भी थी दोनों ही एक दुसरो को स्टडी में हेल्प करने लगे और पर्सनल बातें भी शेयर करने लगे।

Love Stories To Read

क्योंकि एग्जाम करीब था तो एक दिन लीना ने समीर की साइंस नोट बुक मांग लेती हैं। स्कूल में तो कुछ पता नहीं चला पर जब लीना घर गई तो देखा की नोटबुक के पीछे हर जगह लीना लीना लिखा हुआ था साथ में लीना की क्लास में बैठी तस्वीर बनी हुई थी। लीना तुरंत जान गई की समीर भी उसे पसंद करता हैं।

लीना इन सबको जान कर बहुत खुश हुई पर वह समीर को जाहिर नहीं होने दी की वह सब कुछ जान गई हैं। अगले दिन लीना समीर को कुछ भी नहीं कहा, क्योंकि लीना चाहती थी समीर खुद उसे प्यार का इज़हार करें। वक़्त ऐसे ही बीतता गया लीना ने भी अपना मोबाइल नम्बर समीर को दे दिया। जो लीना ने आज तक किसी लड़के को नहीं दिया था पर समीर को दे दिया।

दोनों ही एक दूसरे से कभी – कभी फ़ोन पर बात किया करते या मैसेज करते। कभी – कभी लीना भी समीर से  पर्सनल बातें पूछा करती जैसे तुम्हें कोई लड़की पसंद हैं या कोई गर्लफ्रेंड हैं या नहीं। साथ ही लीना समीर की पसंद न पसंद को भी पूछने लगी, इस तरह दोनों ही एक दूसरे के क्लोज आने लगे।

Love Story

Pyar Ki Kahani

देखते ही देखते फाइनल एग्जाम भी आ गया जो 10th बोर्ड एग्जाम था सबने एग्जाम अच्छे से दिलाया। लास्ट पेपर के दिन सभी ने बहुत सारी बातें की, मस्ती की और नेक्स्ट ईयर मिलने का वादा करके अपने – अपने घर चले गए।कुछ महीने बाद 10th बोर्ड का रिजल्ट भी आ गया सबका अच्छा रिजल्ट आया। लीना का 10th में 78 % आया जिससे वह खुश थी।

जब लीना ने समीर से रिजल्ट के बारे में पूछी तो उसने नहीं बताया यह बोल कर की अच्छा रिजल्ट नहीं आया और उसे कहा स्कूल में तुम्हें भी पता चल जाएगा। इससे लीना थोड़ी निराश भी हुई और थोड़ी घबरा भी गई थी, पर समीर ने इतना जरूर बता दिया था की वह पास हो गया हैं।

जब सब स्कूल गए तो स्कूल के बोर्ड में टॉप 10 स्टूडेंट्स का नाम लिखा था। जिसमें समीर 85 % के साथ तीसरे नंबर पे था और टॉप पर पूजा थी जिसका 93 % आया था जो स्कूल में टॉप और पुरे स्टेट में 10 दसवें स्थान पर थी। लीना को इसका अंदाज़ा नहीं था की समीर तो काफी होसियार निकला, पर लीना बहुत खुश थी।

इधर सारी टीचर्स ने भी समीर की खूब तारीफ की। 11th क्लास का शुरुवात बहुत अच्छा हुआ दोनों ही साइंस के स्टूडेंट्स थे। वक़्त ऐसा ही बीतता गया पर समीर अपने दिल की बात नहीं कर रहा था, इधर लीना भी समीर के इस बेहेवियर से खुश नहीं थी। क्योंकि लीना का मानना था की जब पसंद करते हो तो बोलना भी तुम्हें चाहिए न।

लीना का फैसला 

अंत में लीना ने फैसला किया की वह खुद की बोल देगी। इस तरह एक दिन तेज़ बारिश हो रही थी लंच ब्रेक में जब सब लंच के लिए नीचे गए थे तो लीना समीर को ऊपर वाले क्लास में मिलने को कहीं जो खाली रहता था। लीना ने सबसे पहले समीर को 10th साइंस नोटबुक के पीछे जो लीना लीना लिखा था उस बारे में पूछती हैं।

मोबाइल पर लिया गया पिक्चर भी दिखाती हैं इसके बाद बेचारे समीर की हालत खराब वह डर रहा था की आज तो लीना से पिटूंगा। फिर टीचर से और फिर घर में पता चला तो मेरा तो खेल खतम। पर लीना ने पहले तो कहा यह क्या हैं तुम मेरा नाम अपनी नोटबुक पर सरस्वती मंत्र समझ कर इतनी बार क्यों लिखे हो।

उस दिन तो कुछ नहीं बोला था क्योंकि एग्जाम थे पर आज तो बताना ही पड़ेगा। बेचारा समीर घबराते हुए सॉरी सॉरी बोलने लगा, कहने लगा प्लीज़ टीचर को मत बताना। पहले तो लीना समीर को घूर कर देखने लगी, देखते देखते लीना हँसने लगी। फिर कहने लगी अच्छा समीर तुम मुझे लाइक करते हो सच बताओ झूठ बोले तो टीचर बता दूंगी।

फिर समीर ने भी बोल दिया की वह लीना को पसंद करता हैं उसे प्यार करता हैं। लीना ने कहा समीर क्या यार ऐसे तो तुम्हारा दिमाग खूब चलता पर तुम इतना नहीं समझ पाए की मैंने तुम्हें अपना नंबर क्यों दिया और मैं घंटो तुमसे बातें क्यों करती थी। जब मुझे पसंद करते हो तो दिल की बतानी चाहिए न, और अभी भी नहीं समझ पाए की मैं भी तुम्हें पसंद करती हूँ।

इस पर समीर ने कहा मुझे महसूस तो जरूर हुआ पर मैं कंफ्यूज था और यह डर भी था की मेरे बोलने तुम दोस्ती ही न तोड़ दो इसलिए नहीं बोला। इस पर लीना ने कहा चलो अब तो पता चल गया न की मैं भी तुम्हें पसंद करती हूँ तो चलो अब प्यार का इज़हार करो।

समीर ने किया प्यार का इज़हार 

इस पर समीर बोलता हैं अच्छा मुझे अभी भी बोलना पड़ेगा क्या तुम जान तो गयी। पर लीना ने कहा बोलना तो पड़ेगा फिर पहले तो समीर इधर- उधर देखता हैं और अपनी घड़ी देखता हैं।

फिर के घुटने के बल बैठ कर फ़िल्मी अंदाज़ में लीना को प्रपोज़ करता हैं और कहता हैं I Love You Leena मैं तुमसे बहुत बहुत ज्यादा प्यार करता हूँ समीर का इस अंदाज़ में प्रपोस करना लीना को भी बहुत पसंद आया। फिर जब वो कुछ करीब आने की कोशिश करते थे तो उसी बीच मैं आ जाता हूँ और सब देख लेता हूँ।

इस तरह मैंने उनके प्यार की कहानी School Love Story In Hindi आप सभी के सामने लेकर आया हूँ। इस तरह लीना और समीर की लव स्टोरी पूरी होती हैं।

आशा करता हूँ की आपको हमारी यह कहानी Best New School Love Story In Hindi, Cute True Love story in hindi, Real Life Romantic School Love Story LyricsLove Stories To ReadPyar Ki Kahani अच्छा लगा होगा। आपको यह कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।

साथ ही आप इस कहानी Long New School Love Story In Hindi, रोमांटिक सच्ची प्रेम कहानी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में भी शेयर जरूर करें। हमारे साथ जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को फॉलो व फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं।

Also Read :

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!