Microbiology Me Career Kaise Banaye
Microbiology Me Career Kaise Banaye, Career In Microbiology In Hindi ! आज हम जानेंगे की माइक्रोबायोलॉजी क्या हैं और माइक्रोबायोलॉजी में करियर स्कोप कितना हैं। 12th के बाद कई स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जो माइक्रोबायोलॉजी में करियर बनना चाहते हैं।
क्योंकि वे कही न कही किसी से भी माइक्रोबायोलॉजी कोर्स के बारे में सुना होता हैं। पर इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं होता हैं, जैसे की माइक्रोबायोलॉजी क्या हैं Microbiology Course Details In Hindi, इस कोर्स को कौन – कौन कर सकता हैं।
माइक्रोबायोलॉजी की फीस कितनी हैं, माइक्रोबायोलॉजी के लिए योग्यता क्या हैं माइक्रोबायोलॉजी के बाद योजगार की क्या संभावनाएं हैं आदि आज हम इन्हीं सवालो का जवाब जानेगे।
हम सभी जानते हैं की दुनियाँ में जितनी भी गंभीर और जानलेवा बीमारियाँ होती हैं। वह सभी सूक्ष्म जीव अर्थात वायरस और बैक्टेरिया के कारण होते हैं। यह सुक्ष्म वायरस और बैक्टेरिया इतने ज्यादा सुक्ष्म होते हैं की इन्हें नंगी आँखों से देखना लगभग असंभव हैं।
ऐसे में इन वायरस एवं बैक्टीरिया का पता लगाना और उस वायरस एवं बैक्टीरिया से लड़ने के लिए कारगर दवा एवं वैक्सीन बनाना नई – नई सुक्ष्म जीवो एवं बीमारीओं का पता लगा कर उसके रोकथाम के उपाय करना ही माइक्रोबायोलॉजी विज्ञान के अंतरगर्त आता हैं।
चिकित्सा के क्षेत्र में यह बहुत बड़ा योगदान हैं ऐसे में माइक्रोबायोलॉजी का महत्त्व भी बहुत बढ़ जाता हैं। ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़ना Microbiology Me Scope और करियर बनना बहुत ही अच्छा विकल्प हैं।
माइक्रोबायोलॉजी क्या हैं (What Is Microbiology In Hindi)
माइक्रोबायोलॉजी जीवविज्ञान की ही एक शाखा हैं जो 3 वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल डिग्री कोर्स हैं। जिसे 12th के बाद किया जाता हैं, विज्ञान की इस शाखा में सुक्ष्म वायरस, बैक्टीरिया, प्रोटोजोवा, एल्गी, कवक आदि के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन किया जाता हैं।
इस अध्ययन का मुख्य मक़सद इन सूक्ष्म जीवो द्वारा मनुष्य, जानवर और पर्यावरण पर होने वाले अच्छे एवं बुरे प्रभाव के बारे में जानना होता हैं। जिससे समय रहते गंभीर बीमारियों का पता लगाया जा सके और उस बीमारियों के रोकथाम के लिए सही दवाई और वैक्सीन बना सके।
इसके अतिरिक्त माइक्रोबायोलॉजी में जीन थैरपी तकनीकी द्वारा मनुष्य व जानवरो के अनुवांशिक बीमारियों को पता लगा कर उसका इलाज किया जाता हैं।
माइक्रोबायोलॉजी के लिए योग्यता
- माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई करने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं पास किया होना जरूरी हैं।
-
माइक्रोबायोलॉजी करने के लिए आपका विज्ञान विषय जिसमें बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में कम से कम 55 से 60 प्रतिशत के साथ 12th पास किया होना चाहिए।
-
कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में आप सीधे ही 12th के बाद मेरिट के आधार पर माइक्रोबायोलॉजी कोर्स लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं कुछ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज में माइक्रोबायोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती हैं।
माइक्रोबायोलॉजी की कोर्स फीस
Microbiology Course Fees अलग – अलग कॉलेजेस में अलग – अलग हो सकता हैं जो पूर्ण रूप से कॉलेज पर निर्भर करता हैं। Microbiology Course की औसतन फीस 20,000 से लेकर 2 लाख रूपए प्रति वर्ष तक हो सकता हैं।
जिसमें Microbiology Government College की फीस कम होता हैं और प्राइवेट कॉलेज की फीस ज्यादा होता हैं।
माइक्रोबायोलॉजी के बाद जॉब्स के अवसर
- माइक्रोबायोलॉजिस्ट
- बायोमेडिकल साइंस
- फार्मोकोलॉजिस्ट
- फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट
- रिसर्च साइंटिस्ट /लाइफ साइंटिस्ट
- रिसर्च असिस्टेंस
- क्लीनिकल एंड वेटेनरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट
- फिजिशियन एसोसिएट
- फ़ूड, उद्योग, पर्यावरण माइक्रोबायोलॉजिस्ट
- सेल्स एंड टेक्निकल रेप्रेसेनटेटिव
- लेबोरेटरी तकनीशियन
- कॉलेज प्रोफेशर
Top Microbiology Colleges In India
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस – नई दिल्ली
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – पॉन्डिचेरी
- मनिपाल यूनिवर्सिटी – मनिपाल कर्नाटक
- किंग्स जॉर्ज यूनिवर्सिटी – लखनऊ
- उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
- गाँधीग्राम रूरल इंस्टीटूट – तमिलनाडु
- श्री गुरु गोविंद सींग ट्राइसेंटेनरी यूनिवर्सिटी – गुडगाँव
- अन्नामलाई यूनिवर्सिटी – तमिलनाडु
- कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज – महाराष्ट्र
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी – झाँसी
माइक्रोबायोलॉजी के बाद सैलरी
माइक्रोबायोलॉजी के बाद कितना सैलरी (Salary After Microbiology) मिलता हैं इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता हैं। हम बता दे की माइक्रोबायोलॉजी के बाद सैलरी आपके पद और अनुभव पर भी निर्भर करता हैं। माइक्रोबायोलॉजी कोर्स के बाद औसतन सैलरी 3 लाख से लेकर 20 लाख रुपए प्रति वर्ष तक होता हैं।
Also Read :
- Paramedical Kya Hai Full Information In Hindi
- Dentist Doctor Kaise Bane
- नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें
- BAMS Course Ki Puri Jankari
- डॉक्टर कैसे बने
- 12th Ke Bad Government Jobs
निष्कर्ष
आज आपने जाना की Microbiology Me Career Kaise Banaye, Career In Microbiology In Hindi आशा करता करता हूँ की अब आपको Microbiology Course Details In Hindi माइक्रोबायोलॉजी कैसे करें से संबधित सभी सवालो के जवाब आपको प्राप्त हो गया होगा।
आशा करते है की आप सभी को मेरी यह जानकारी Microbiology Me Career Kaise Banaye अच्छा लगा होगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताये।
साथ ही आप हमारे साथ जुड़ने और सीधे सवाल करने के लिए आप हमारे इंस्टाग्राम को भी फॉलो कर सकते हैं।